वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव, कोच का शीशा टुटा, जाँच में जुटी आरपीएफ

Patna Desk

भागलपुर-दुमका रेलखंड पर एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाते हुए असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया। यह घटना शनिवार को तब घटी जब ट्रेन भागलपुर स्टेशन से रवाना होकर करीब 15 मिनट की दूरी तय कर चुकी थी और टेकानी तथा हाट पुरैनी हॉल्ट के बीच थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन के C-7 कोच की 42 और 43 नंबर सीट की खिड़कियों पर दो पत्थर आकर लगे, जिससे शीशे टूट गए। ट्रेन की बाहरी बॉडी को भी नुकसान पहुंचा है

बताया जा रहा है कि रेल ट्रैक पर एक मवेशी के कट जाने से नाराज़ ग्रामीणों ने पथराव किया। घटना की वजह से तेज आवाज हुई, जिससे ट्रेन में सवार यात्री भयभीत होकर शोर मचाने लगे

मौके पर मौजूद आरपीएफ की स्कॉर्ट टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया और यात्रियों को शांत कराया।

गौरतलब है कि यह पिछले दो महीनों में दूसरी बार है जब भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला हुआ है। 15 अप्रैल को भी इसी रूट पर पथराव की घटना हुई थी, जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बच्चे के परिजनों पर कार्रवाई की गई थी

मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस बीच आरपीएफ की टीम पथराव करने वालों की पहचान में जुटी हुई है

Share This Article