सात साल की बच्ची को लगी गोली, मायागंज अस्पताल में भर्ती पारिवारिक रंजिश में मासूम घायल

Patna Desk

भागलपुर जिले के माछीपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई गांव में एक सात साल की बच्ची रुखसार को अचानक गोली लग गई, जब वह अपने घर के पास खेल रही थी गोली उसके दाहिने पैर में लगी और परिजन उसे गंभीर हालत में मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए.

जहां उसका इलाज चल रहा है परिवार वालों ने बताया कि हमला बच्ची के पिता को मारने की नीयत से किया गया था बच्ची के पिता के अनुसार,गांव के ही निवासी कामिल ने पुराने जमीन विवाद को लेकर उन्हें निशाना बनाया लेकिन गोली उस वक्त चल गई जब बच्ची पास ही में मौजूद थी गोली रुखसार को लगी और वह घायल हो गई घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर चंद्रशेखर और स्थानीय थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी पुलिस ने बताया कि आरोपी कामिल ने प्लॉट पर रास्ता खोलने का विरोध कर रहा था, जिससे विवाद हुआ और गोली चलाई गई फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों की निगरानी मे है.

Share This Article