मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार पुलिस ने नशा के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। अब राज्य में नशीले पदार्थों—खासतौर पर ‘सूखा नशा’—के सेवन और कारोबार में लिप्त युवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।ADG कुंदन कृष्णन ने स्पष्ट किया है कि STF (विशेष कार्यबल) को सक्रिय कर दिया गया है और नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि झारखंड के सीमावर्ती इलाकों से सूखे नशे की तस्करी तेजी से बढ़ रही है।
नेपाल, मोतिहारी और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है ताकि इस अवैध नेटवर्क की पहचान की जा सके और शामिल लोगों को गिरफ़्तार किया जा सके।पटना पुलिस ने इस मामले को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर—0612-2294319—भी जारी किया है, जिस पर नागरिक किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी दे सकते हैं। हालिया छापेमारी में एक आरोपी के पास से बिहार के कई लोगों की जानकारी भी बरामद की गई है, जिससे एक बड़ा नेटवर्क उजागर होने की संभावना है।पुलिस का कहना है कि सूखा नशा विशेष रूप से युवाओं, रिक्शा चालकों और झोपड़ियों में रहने वाले मजदूर वर्ग को अपनी चपेट में ले रहा है। इस वजह से STF और नारकोटिक्स विभाग पूरी तैयारी के साथ इस चुनौती से निपटने में जुटे हैं।बिहार सरकार का स्पष्ट संदेश है—नशा और उसके सौदागरों को अब बख्शा नहीं जाएगा।