गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। एयर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ्लाइट, जो लंदन के लिए रवाना हो रही थी, टेक-ऑफ के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, विमान का पिछला हिस्सा रनवे के पास एक पेड़ से टकरा गया, जिससे यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें एक क्रू मेंबर भी शामिल था। घटना के समय विमान उड़ान भरा था और उसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई।
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।