NEWS PR DESK- राजधानी में अपराधी लगातार पटना पुलिस को कड़ी चुनौती देकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं पटना पुलिस बैक फुट पर नजर आ रही थी।बिहार में बढ़ रहे अपराधी घटनाओं को रोकने के लिए लगातार पटना पुलिस अपराधियों के हर एक्टिविटी पर नजर रख रही हैं।
इसी दरमियान पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत को एसटीएफ टीम की मदद लेनी पड़ी जिसमें सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी किसी हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए रात में यहां एकजुट हुए हैं।
सूचना के आलोक में stf की मदद ली गई और घटना खरीद करने से पहले कुल 4 अभियुक्त विकाश ,अभिषेक ,गोविंद और रविदास को हत्या की प्लानिंग कर पहुंचे अपराधियों को गिरफ्तार किया है ,गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 देसी पिस्टल,कई जिंदा कारतूस,2 मोटर साइकल, सुपारी के नकद रुपए बरामद हुए है ।
विकास का अपराधिक इतिहास है फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस की पूछताछ जारी है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बीते वर्ष बड़े बिल्डर के घर में घुसकर गोलीबारी करने मामले कभी गिरफ्तार आरोपित मुख्य अभियुक्त रहा है अनुसंधान जारी है पुलिस इस मामले में पूछताछ के बाद ही स्पष्ट करेंगी।