भागलपुर में गर्मी का कहर, सुबह से ही तपने लगी धरती, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Patna Desk

भागलपुर में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है सूरज की तपिश दिन के साथ-साथ अब सुबह के समय भी महसूस की जा रही है जैसे ही सुबह की पहली किरण धरती पर पड़ती है, वैसे ही गर्म हवाओं का असर लोगों को परेशान करने लगता है शहर की सड़कों पर अब चहल-पहल कम होती जा रही है। सिर्फ वही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, जिन्हें बेहद जरूरी काम निपटाने हों दोपहर तक तापमान इतनी तेजी से चढ़ रहा है कि आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.


स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह 8 बजे के बाद ही धूप इतनी तेज हो जाती है कि बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है तेज गर्मी के चलते स्कूलों, दुकानों और दफ्तरों में भी उपस्थिति पर असर पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ सकता है स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि धूप में निकलने से बचें, अधिक से अधिक पानी पिएं और आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें गर्मी का ये कहर फिलहाल थमने के आसार नहीं दिखा रहा, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

Share This Article