पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी में चल रही प्रमुख सड़क परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले मीठापुर-महुली फोरलेन एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने मीठापुर फ्लाईओवर गोलंबर और परसा बाजार क्षेत्र में निर्माण प्रगति की स्थिति देखी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एलिवेटेड रोड बनने से शहरवासियों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी और यात्रा में लगने वाला समय भी घटेगा। न्यू बायपास और आस-पास के क्षेत्रों में सुगम यातायात सुनिश्चित होगा।
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने जीरोमाइल-मसौढ़ी (एसएच-1) सड़क निर्माण की प्रगति का भी अवलोकन किया। उन्होंने इस परियोजना में हो रही धीमी गति पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि आमजन को शीघ्र लाभ मिल सके।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने पाटलीपुत्र बस टर्मिनल का दौरा कर वहां की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बस टर्मिनल में यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर और व्यवस्थित रूप से उपलब्ध कराई जाएं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पथ विकास निगम के एमडी शीर्षत कपिल अशोक, बुडको के एमडी अनिमेष पराशर, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., एसएसपी अवकाश कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।