एबीवीपी भागलपुर द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया उत्साह, विजेताओं को किया गया सम्मानित

Patna Desk

भागलपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर इकाई द्वारा प्राध्यापक यशवंत राव केलकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मल्टीपरपज हॉल में किया गया इस प्रतियोगिता में भागलपुर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिससे आयोजन में उत्साह का माहौल बना रहा.

प्रतियोगिता पूरी तरह कदाचारमुक्त और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों की जानकारी और तर्कशक्ति की परीक्षा ली गई प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त छात्र को ₹5000 द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र को ₹2500 तृतीय स्थान पर आने वाले को ₹1500,चौथे स्थान के लिए ₹1100 पांचवें स्थान के लिए ₹500 जबकि अन्य 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की गई.

Share This Article