शिवसागर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा हमला, बोले – अंबेडकर का किया अपमान, लालू यादव मांगे माफी

Patna Desk

बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर में एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर से जुड़े एक वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव ने अंबेडकर जी का अपमान किया है और उन्हें इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

सम्राट चौधरी ने कहा कि, “लालू प्रसाद से अधिक घमंडी और अहंकारी नेता कोई नहीं है। वो हमेशा खुद को सबसे ऊपर समझते हैं, लेकिन जिस तरह उन्होंने बाबा साहेब की तस्वीर के साथ व्यवहार किया, वह निंदनीय है।”

उपमुख्यमंत्री बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सासाराम के शिवसागर पहुंचे थे, जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसी मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में लालू यादव पर तीखा हमला बोला।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर एक कार्यकर्ता उन्हें बाबा साहेब की तस्वीर भेंट करता है। वीडियो में लालू यादव की प्रतिक्रिया को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, जिसे एनडीए नेताओं ने अंबेडकर के अपमान के तौर पर देखा है।

इस मुद्दे ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है और अब एनडीए इसे लेकर राजद को घेरने में जुट गई है। सम्राट चौधरी के इस बयान से साफ है कि आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है।

Share This Article