मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट को मिली हरी झंडी, निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू

Patna Desk

मुजफ्फरपुर के बहुप्रतीक्षित पताही हवाई अड्डे को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों और मांगों को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। राज्य कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के साथ ही इस हवाई अड्डे के निर्माण का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है। जल्द ही यहां निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी।

गौरतलब है कि पताही एयरपोर्ट को चालू करने की मांग वर्षों से स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों द्वारा की जाती रही है। यह मुद्दा राजनीतिक गलियारों में भी खासा चर्चा में रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी रैलियों में इस एयरपोर्ट को लेकर आश्वासन दिया था। केंद्र सरकार ने पहले ही परियोजना को हरी झंडी दे दी थी, जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने स्थल का निरीक्षण भी किया था।

अब राज्य सरकार की ओर से भी आधिकारिक मंजूरी मिल जाने के बाद उम्मीद है कि निर्माण कार्य तेजी से शुरू होगा। इस निर्णय से स्थानीय नागरिकों में हर्ष का माहौल है, और लोगों को अब अपने शहर से हवाई सेवा मिलने की आस बंध गई है।

पताही हवाई अड्डे का सक्रिय होना न केवल मुजफ्फरपुर बल्कि पूरे उत्तर बिहार के लिए परिवहन और व्यापारिक दृष्टिकोण से बेहद लाभकारी साबित होगा।

Share This Article