देशभर में हाईवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्र सरकार 15 अगस्त 2025 से एक नई स्कीम शुरू करने जा रही है, जिसके तहत बार-बार फास्टैग रिचार्ज कराने और भारी टोल टैक्स से छुटकारा मिलेगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को इस योजना का एलान करते हुए कहा कि “नेशनल टोल फ्रीडम पास” नामक एक सालाना पास लॉन्च किया जा रहा है, जिसकी कीमत ₹3000 तय की गई है। इस पास से निजी वाहन मालिक बिना बार-बार भुगतान किए, एक साल या 200 ट्रिप तक देश के किसी भी नेशनल हाईवे पर बेहिचक यात्रा कर सकेंगे।
किन वाहनों को मिलेगा फायदा?
यह योजना केवल नॉन-कमर्शियल प्राइवेट व्हीकल्स—जैसे कार, जीप और वैन—के लिए लागू होगी।
क्या मिलेगा इस पास में?
- ₹3000 में एक साल का अनलिमिटेड या 200 ट्रिप तक का नेशनल पास
- बार-बार फास्टैग रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं
- देशभर में किसी भी हाईवे पर सीधी, तेज और सस्ती यात्रा
- टोल प्लाज़ा पर लंबी कतार और बहस से मुक्ति
दूरी के हिसाब से भुगतान का भी विकल्प
जो लोग रोजाना हाईवे पर सफर नहीं करते, उनके लिए भी एक ऑप्शन मौजूद रहेगा। ऐसे यूजर्स दूरी के हिसाब से टोल भर सकेंगे।
- प्रति 100 किलोमीटर = ₹50
- मतलब: जितना चलेंगे, उतना ही खर्च करेंगे।
कहां से मिलेगा यह पास?
यह वार्षिक पास ‘राजमार्ग यात्रा ऐप’ (Rajmarg Yatra App), NHAI और MoRTH की आधिकारिक वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगा। यहीं से इसका सक्रियकरण (Activation) और रिन्यूअल (Renewal) भी किया जा सकेगा।
क्या होगा फायदा?
गडकरी ने बताया कि इस योजना से:
- टोल प्लाज़ा पर लगने वाली भीड़ में कमी आएगी,
- समय की बचत होगी,
- टोल विवादों में कमी आएगी,
- और 60 किमी के दायरे में मौजूद टोल प्लाज़ा की दिक्कतों का समाधान मिलेगा।