भागलपुर नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है मृतका की पहचान खगड़िया जिले के धनखेता गांव निवासी काजल कुमारी के रूप में हुई है जिसकी शादी वर्ष 2022 में बभनगामा के गौतम कुमार से हुई थी काजल की मौत के बाद उसके मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं परिजनों का कहना है कि शादी के समय उन्होंने पांच लाख रुपये दहेज दिया था शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा लेकिन बीते कुछ महीनों से काजल के साथ ससुराल में मारपीट की जा रही थी परिजनों ने आरोप लगाया है कि पति, सास और देवर ने मिलकर काजल की पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई इस मामले को लेकर काजल के परिजनों ने बिहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.