पटना को आज नए एसएसपी मिल गए है। बिहार कैडर के 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी कार्तिकेय शर्मा ने आज पटना एसएसपी कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है। पटना के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यानी एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने गुरुवार को औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया। एसएसपी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने पदभार ग्रहण किया।
इससे पहले एसएसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।कार्तिकेय शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखना और अपराध पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था और साइबर क्राइम पर विशेष फोकस रहेगा। साथ ही अपराधियों के द्वारा अगर पुलिस टीम पर हमला किया जाता है तो उन पर भी जवाबी कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जाएगी।