NEWSPR DESK- आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी है। आज सोम प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि का का शुभ संयोग बन रहा है। यह दोनों ही व्रत भगवान शिव को समर्पित है। पं. ऋभुकांत गोस्वामी के अनुसार, 23 जून, सोमवार, शक संवत् :
02 आषाढ़ (सौर) 1947, पंजाब पंचांग: 09 आषाढ़ मास प्रविष्टे 2082, इस्लाम: 26 जिल्हिजा, 1446, विक्रमी संवत्: आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी रात्रि 10.10 बजे तक पश्चात चतुर्दशी तिथि, कृत्तिका नक्षत्र सायं 05.17 बजे तक पश्चात रोहिणी नक्षत्र, गर करण, चंद्रमा वृष राशि में (दिन-रात)।
अभिजित मुहूर्त- 11:55 ए एम से 12:51 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:43 पी एम से 03:39 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 07:21 पी एम से 07:41 पी एम
सायाह्न सन्ध्या-07:22 पी एम से 08:23 पी एम
अमृत काल 01:07 पी एम से 02:33 पी एम
सर्वार्थ सिद्धि योग- 03:16 पी एम से पूरे दिन।
आज के अशुभ मुहूर्त-
राहुकाल- 07:09 ए एम से 08:54 ए एम
यमगण्ड- 10:39 ए एम से 12:23 पी एम
गुलिक काल- 02:08 पी एम से 03:53 पी एम
भद्रा- 10:09 पी एम से जून 24 को सुबह 05:25 बजे तक।