लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने चर्चित शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वापसी कर ली है। 21 जून 2025 को इस शो का पहला एपिसोड स्ट्रीम किया गया, जिसमें मेहमान के तौर पर सुपरस्टार सलमान खान नजर आए।
हालांकि शो के पहले एपिसोड को लेकर फैंस की उम्मीदें काफी ज्यादा थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं कुछ खास सकारात्मक नहीं रहीं। कई यूजर्स ने शो के कंटेंट को लेकर निराशा जाहिर की और कहा कि इसमें पुराना फॉर्मूला दोहराया जा रहा है।
वायरल क्लिप्स और आलोचनाएं
शो की कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, लेकिन इनमें से एक वीडियो को लेकर खासा विवाद भी देखा गया। इस वीडियो में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, महिला की वेशभूषा में सलमान खान को रिझाने की एक्टिंग करते नजर आते हैं। कई दर्शकों ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसे ‘अशालीन हास्य’ और ‘मनोरंजन की आड़ में फूहड़ता’ करार दिया।
यूजर्स का फीडबैक
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “इस शो में अक्सर महिलाओं का मजाक उड़ाया जाता है, और डबल मीनिंग जोक्स की भरमार रहती है।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “अब हर सीजन में वही पुराने जोक्स और स्किट्स देखने को मिलते हैं। जब यह शो टीवी पर आता था, तब उसमें नयापन था।”
कुछ यूजर्स ने शो की तुलना यूट्यूब कॉन्टेंट से करते हुए लिखा कि अब इंटरनेट पर इससे कहीं ज्यादा बोल्ड और बेहतर कॉमेडी मौजूद है।
कास्ट में बदलाव और वापसी
इस सीजन की खास बात यह रही कि पुराने कलाकार जैसे अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकु शारदा के साथ-साथ लंबे समय बाद नवजोत सिंह सिद्धू की भी शो में वापसी हुई है। जिससे शो में एक बार फिर पुराने दर्शकों के लिए भावनात्मक जुड़ाव देखने को मिला है।
हालांकि शो की शुरुआत को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड्स में मेकर्स दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाते हैं या नहीं।