मुजफ्फरपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भव्य स्वागत, एल.एन. मिश्रा कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में हुए शामिल

Patna Desk

बिहार के मुजफ्फरपुर शहर ने आज एक ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बना, जब देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एल.एन. मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने पहुंचे। यह खास आयोजन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और कॉलेज के संस्थापक डॉ. जगन्नाथ मिश्रा की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को लेकर कॉलेज परिसर में व्यापक तैयारियां की गई थीं। सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। कॉलेज प्रशासन, जिला प्रशासन और राज्य सरकार के समन्वय से पूरे आयोजन को भव्य और गरिमामय रूप दिया गया। उपराष्ट्रपति का पारंपरिक स्वागत मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया। उन्होंने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और मधुबनी पेंटिंग भेंट करते हुए सम्मानित किया।

अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति ने छात्रों को शिक्षा, नैतिक मूल्यों और लोकतंत्र की अहमियत समझाते हुए प्रेरणादायक बातें साझा कीं। उन्होंने डॉ. जगन्नाथ मिश्रा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे एक प्रबुद्ध और दूरदर्शी नेता थे, जिनका शिक्षा के क्षेत्र में योगदान अमिट है।

इस अवसर पर कॉलेज परिसर में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, गणमान्य नागरिक और बुद्धिजीवी मौजूद थे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ संस्थापक की स्मृति में एक विशेष व्याख्यान श्रृंखला भी आयोजित की गई।

उपराष्ट्रपति के आगमन से शहर में उत्सव जैसा माहौल बन गया। बड़ी संख्या में लोग कॉलेज के बाहर जमा होकर उपराष्ट्रपति के स्वागत को पहुंचे और उनके प्रति सम्मान और उल्लास व्यक्त किया। यह आयोजन न केवल कॉलेज के लिए बल्कि पूरे बिहार के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बन गया।

Share This Article