पटना में सोने और चांदी की कीमतें पहुंची नई ऊंचाइयों पर, आम लोगों के लिए खरीदना हो रहा मुश्किल

Patna Desk

बिहार की राजधानी पटना में सोने और चांदी की कीमतें अब आम जनता के बजट से बाहर होती जा रही हैं। आज 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है, जिससे यह साफ हो जाता है कि सोना अब सिर्फ गहनों का हिस्सा नहीं, बल्कि घर के बजट में भी एक भारी बोझ बन चुका है।

चांदी की कीमतें भी रिकॉर्ड स्तर पर

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी भारी उछाल आया है। 30 अप्रैल 2025 को पटना में 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 1,03,600 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया, जो अब तक चांदी की कीमतों का उच्चतम स्तर है। शादी-ब्याह से लेकर व्यापार और निवेश तक, हर क्षेत्र पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है।

सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण

सोने की कीमतों में इस तेज़ी के पीछे वैश्विक अनिश्चितता, डॉलर में गिरावट और निवेशकों का ‘सेफ हेवन’ यानी सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ता झुकाव है। भारत जैसे देशों में सोने की मांग में बढ़ोतरी के कारण इन कीमतों में और तेजी आई है।

चांदी की बढ़ती कीमतों का कारण

चांदी की कीमतों में उछाल सिर्फ आभूषणों के बाजार से नहीं, बल्कि इसके औद्योगिक उपयोगों में भी बढ़ी मांग के कारण आया है। विशेष रूप से सौर ऊर्जा और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में इसकी मांग बढ़ी है, जिससे इसकी कीमतों में भारी वृद्धि हुई है।

बाजार में खरीदारों की घटती संख्या

अब सोने और चांदी की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी हो चुकी है कि छोटे निवेशक और आम खरीदार केवल देख कर ही लौट रहे हैं। जहां एक ओर जौहरी और आभूषण विक्रेता इसका फायदा उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर खरीदारों के लिए निवेश या खरीदारी करना अब मुश्किल हो गया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां और घरेलू मांग इसी गति से बनी रही, तो आने वाले महीनों में सोने की कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 1.10 लाख रुपये प्रति किलो तक जा सकती है।

Share This Article