शराबबंदी के बीच बड़ा खुलासा: महिला तस्कर यूपी से शराब लेकर पहुंची पटना

Patna Desk

पटना -राजधानी पटना से एक अहम खबर सामने आई है। यहां पटना पुलिस की डॉल्फिन टीम ने एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह घटना बिहार में शराबबंदी के बीच सामने आई है, जहां कभी शराबबंदी के समर्थन में आवाज़ उठाने वाली महिलाएं अब खुद ही इस अवैध धंधे में लिप्त पाई जा रही हैं।सूत्रों के मुताबिक, पकड़ी गई महिला तस्कर मधुबनी जिले की निवासी है और वह उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर ट्रेन के जरिए पटना पहुंची थी।

जब वह पटना जंक्शन पर उतरी और बाहर निकल कर ऑटो में बैठने जा रही थी, तभी डॉल्फिन-1 टीम को उस पर शक हुआ। टीम ने महिला को रोका और उसके कंधे पर टंगे बैग की तलाशी ली।तलाशी के दौरान पुलिस को बैग में भारी मात्रा में अवैध शराब मिली। इसके बाद डॉल्फिन टीम ने महिला को हिरासत में लेकर जब्त शराब के साथ कोतवाली थाना पहुंचाया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।गिरफ्तार महिला का नाम ममता (काल्पनिक) बताया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं और यह नेटवर्क कितने राज्यों तक फैला है।

Share This Article