विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में तेजी लाने को लेकर हुई बैठक

Patna Desk

भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला पदाधिकारी- सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी, डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में तेजी लाने को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, एनसीसी, एनएसएस, जीविका के साथ बैठक आयोजित की गई बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को अपने विकास मित्र को, सिविल सर्जन को अपने आशा कार्यकर्ता को, जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपने बीएलओ के वॉलिंटियर्स को, डीपीएम जीविका को अपने कम्युनिटी मोबिलाइज एवं बीपीएम को, आईसीडीएस को अपने महिला पर्यवेक्षिका को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गणना विपत्र में भरे जाने वाले वांछित सूचना एवं संबंधित साक्ष्यों की जानकारी प्रदान करते हुए गणना विपत्र को संग्रहित करने में बीएलओ को मदद करने का प्रशिक्षण दिलवाने का निर्देश दिया, प्रशिक्षण प्राप्त कर वे अपने नीचे के कर्मी को प्रशिक्षण देंगे, ताकि गणना पत्र जल्द संग्रहित हो सके।


इसके साथ ही 47 बिहार एनसीसी के कर्नल राणा तथा तिलका मांझी विश्वविद्यालय के एनएसएस के समन्वयक डॉक्टर राहुल कुमार को विशेष रूप से गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में जागरूकता लाने में सहयोग करने का आग्रह किया गया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्र वार वॉलिंटियर्स का ग्रुप बनाया जाए और उनका एक व्हाट्सएप ग्रुप बीएलओ के स्तर पर बनाया जाए और इसमें बीएलओ के सुपरवाइजर भी रहेंगे, जिनके माध्यम से वहां के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का अनुश्रवण भी किया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन पंचायत पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को लगाया गया है। सभी लोग गणना प्रपत्र संग्रहण में तेजी लाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि महादलित टोलों तथा दियारा क्षेत्र में जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र बनाने हेतु टीम गठित किया जाए ताकि जिसके पास साक्ष्य हेतु प्रमाण पत्र नहीं है उन्हें प्रमाण पत्र उपलब्ध हो सके। लेकिन पूरी तरह से जांच परख कर ही उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाए।
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार 2003 के मतदाता सूची में जिनके भी नाम हैं, उनके लिए साक्ष्य की जरूरत नहीं बताया गया है। अगर किसी मतदाता को उस समय का ईपिक नंबर नहीं मालूम है तो वह अपने मतदान केंद्र का भाग संख्या और अपने नाम का क्रम संख्या अंकित कर देंगे तो मान्य होगा ।बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त, श्री शुभम कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article