बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश की राज्यपाल से अहम मुलाकात, कुलपतियों की नियुक्ति पर हुई चर्चा

Patna Desk

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राज्य की राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। यह मुलाकात सुबह करीब 10:30 बजे राजभवन में हुई, जहां दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत चली। सूत्रों की मानें तो इस चर्चा में राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर विशेष बातचीत हुई।

हालांकि इस बैठक को राजनीतिक नजरिए से देखा जा रहा था, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बातचीत का केंद्रबिंदु पूरी तरह प्रशासनिक था। राज्य के कई विश्वविद्यालयों में कुलपतियों के पद खाली हैं या बदलाव की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने उच्च शिक्षा से जुड़े इन महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति को लेकर गहन विचार-विमर्श किया।

चुनाव से पहले तेजी से सुलझाए जा रहे हैं प्रमुख मुद्दे

बिहार में इसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि चुनावी घोषणा से पहले प्रशासनिक और शैक्षणिक मसलों का निपटारा कर लिया जाए। खासकर शिक्षा विभाग से जुड़ी नियुक्तियां, फंड आवंटन और शैक्षणिक सत्रों की नियमितता जैसे मुद्दों पर तेजी से काम किया जा रहा है। कुलपतियों की नियुक्ति भी इसी प्रक्रिया का अहम हिस्सा है।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का संक्षिप्त परिचय

आरिफ मोहम्मद खान ने इस वर्ष यानी 2025 में बिहार के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला है। इससे पहले वे केरल के राज्यपाल के रूप में 2022 से 2025 तक सेवा दे चुके हैं। राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो वे पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं और केंद्र सरकार में भी मंत्री पद पर कार्य कर चुके हैं।

बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ चुकी है और सभी दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह मुलाकात आने वाले फैसलों के संकेत के तौर पर देखी जा रही है, खासकर शिक्षा के मोर्चे पर।

Share This Article