नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर गोपाल मंडल का बयान, जेडीयू नेतृत्व को लेकर दी निशांत को जिम्मेदारी सौंपने की सलाह!

Patna Desk

भागलपुर में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे के हाव-भाव को उनके हालिया दांत के ऑपरेशन से जोड़ा है। मंडल ने कहा कि संभवतः ऑपरेशन के बाद ही उन्हें कुछ परेशानी हुई है, जिसकी वजह से उनका मुंह बिचकता दिखाई देता है।

इसी के साथ उन्होंने जेडीयू के भविष्य को लेकर भी अहम बयान दिया। गोपाल मंडल ने कहा कि यदि नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार को पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, तभी पार्टी को स्थायित्व मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पार्टी इस समय दोराहे पर खड़ी है और यदि जल्द ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो जेडीयू टूट सकती है।

निशांत कुमार की योग्यता की तारीफ करते हुए मंडल ने कहा कि वे एक पढ़े-लिखे, इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हैं और जनता में उनकी छवि साफ-सुथरी है। उन्होंने निशांत को एक संयमित व्यक्ति बताया और उनके नेतृत्व को पार्टी के लिए जरूरी बताया।

इसके अलावा, गोपाल मंडल ने बिहार में चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ स्तर की तैयारियों के बावजूद मतदाताओं में भ्रम की स्थिति है। मंडल ने यह भी संकेत दिया कि ग्रामीण वोटरों को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है, जिससे चुनाव की पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न लग सकते हैं।

फिलहाल, उनके इन बयानों ने बिहार की राजनीति में नई चर्चा को जन्म दे दिया है।

Share This Article