भागलपुर पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ट्रकों में लदे सैकड़ों मवेशियों के साथ तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है यह कार्रवाई पुलिस के लिए अब तक की सबसे बड़ी मानी जा रही है।
गुप्त सूचना पर बनी विशेष टीम भागलपुर के सीनियर एसपी हृदय कांत को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से बड़ी संख्या में मवेशियों को तस्करी कर सीमावर्ती इलाकों में ले जाया जा रहा है इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।
बाईपास और लोदीपुर में चला सघन चेकिंग अभियान पुलिस टीम ने बाईपास थाना क्षेत्र और लोदीपुर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया इसी दौरान चार ट्रकों को रोका गया, जिसमें सैकड़ों मवेशी ठूंसे हुए पाए गए मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया तस्करों में मची भगदड़ भागलपुर पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करी के नेटवर्क में हड़कंप मच गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह गिरोह लंबे समय से इस अवैध व्यापार में संलिप्त था, और झारखंड से मवेशियों को लेकर सीमावर्ती जिलों तक पहुँचाता था जांच जारी गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस को इस पूरे नेटवर्क के कई अन्य तार जुड़ने की संभावना है।
साथ ही ट्रकों और मवेशियों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है यह कार्रवाई न केवल पशु तस्करी पर सख्त संदेश देती है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र में चल रहे इस अवैध धंधे पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है