9 दिन से लापता कहलगांव के शिक्षक सुधांशु शेखर, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

Patna Desk

भागलपुर कहलगांव थाना क्षेत्र के बौद्ध विहार कॉलोनी के रहने वाले सुधांशु शेखर बीते 25 जून से लापता हैं परिजनों के अनुसार सुधांशु 25 जून को दोपहर करीब 12:30 बजे किसी काम से घर से निकले थे लेकिन इसके बाद वे वापस घर नहीं लौटे परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।परिजनों ने लापता होने की सूचना कहलगांव थाना को दी थी,

लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी इससे परेशान होकर सुधांशु की मां हेमलता सिंह और पत्नी प्रियंका कुमारी ने सिटी एसपी शुभांक मिश्रा को आवेदन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई हेमलता सिंह और प्रियंका कुमारी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कहलगांव थाना केवल यह कहती है कि हम काम कर रहे हैं लेकिन अगर पुलिस सच में सक्रिय होती तो आज हमारा बेटा हमारे पास होता हमें किसी अनहोनी की आशंका है।लापता सुधांशु शेखर कहलगांव के पकड़तल्ला स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे परिजनों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द सुधांशु की तलाश में तेजी लाए और कोई ठोस कार्रवाई करे

Share This Article