पटना के नेउरा थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। इस ऑपरेशन का नेतृत्व खुद पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप ने किया, जिन्होंने एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी को अंजाम दिलाया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो राइफल, चार जिंदा कारतूस और चार देसी बम बरामद किए हैं। यह देख खुद पुलिस भी हैरान रह गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ये सभी अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने मौके से 5 संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इनका किसी गंभीर आपराधिक साजिश में शामिल होना तय माना जा रहा है। इसके साथ ही इनका नक्सलियों से भी संबंध होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर गहन जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों का अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है, लेकिन अन्य जिलों और थानों से इनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।