NEWS PR DESK- आज गुरु पूर्णिमा व्रत है। साथ ही आज पूर्वाषाढ़ नक्षत्र प्रातः सूर्योदय से लेकर अगले दिन प्रातः 05 बजकर 56 मिनट तक उपरांत उत्तराषाढ़ नक्षत्र का आरंभ होगा। आइए जानते हैं पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।
राष्ट्रीय मिति आषाढ़ 19, शक सम्वत् 1947, आषाढ़, शुक्ल, पूर्णिमा, बृहस्पतिवार, विक्रम संवत् 2082। सौर आषाढ़ मास प्रविष्टे 26, मुहर्रम 14, हिजरी 1447 (मुस्लिम) तदनुसार अंगे्रजी तारीख 10 जुलाई सन् 2025 ई॰। सूर्य दक्षिणायण, उत्तर गोल, वर्षा ऋतुः। राहुकाल अपराह्न 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक। पूर्णिमा तिथि अर्धरात्रोत्तर 02 बजकर 07 मिनट तक उपरांत प्रतिपदा तिथि का आरंभ।
अभिजित मुहूर्त- 11:59 ए एम से 12:54 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:45 पी एम से 03:40 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 07:21 पी एम से 07:41 पी एम
आज के अशुभ मुहूर्त-
राहुकाल- 02:10 पी एम से 03:54 पी एम
यमगण्ड- 05:31 ए एम से 07:15 ए एम
आडल योग- पूरे दिन
दुर्मुहूर्त- 10:08 ए एम से 11:03 ए एम
गुलिक काल- 08:59 ए एम से 10:43 ए एम
भद्रा- 05:31 ए एम से 01:55 पी एम