बिहार पुलिस संसद के फरार कुत्ता को खोजने में लग गई, दो दिन बाद ढूंढ निकाला

Patna Desk

NEWS PR DESK- भागलपुर खगड़िया सांसद राजेश वर्मा का खोया हुआ कुत्ता पुलिस ने दो दिन बाद खोज निकाला है और कुत्ते को सांसद के परिजनों को सौंप दिया है. मामला इशाकचक थाना क्षेत्र का है.जानकारी के अनुसार लोजपा सांसद राजेश वर्मा का कुत्ता उनके खरमनचक स्थित आवास से दो दिन पहले किसी तरह निकल कर भाग गया था।

काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला. इस मामले की जानकारी सांसद ने स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने सांसद के कुत्ते को खोजना शुरू किया. इसी बीच इशाकचक थाना पुलिस को इशाकचक मोहल्ले में एक अज्ञात कुत्ता को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद होने की सूचना मिली. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक विलायती कुत्ता को रखने के लिए दो पक्ष आपस में भिड़ गया है।

कुत्ता को लेकर जब पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की पता चला कि कुत्ता मोहल्ले में आवारा की तरह घूमता हुआ मिला है और इस कुत्ता को रखने के लिए दोनों आपस में लड़ रहे हैं. कुत्ते का असली मालिक कौन है दोनों में से किसी पक्ष को पता नहीं था. जिसके बाद पुलिस ने कुत्ता का फोटो लेकर सांसद राजेश वर्मा को भेजा. सांसद ने कुत्ता का सत्यापन किया और उन्होंने कुत्ता को अपना बताया. इसके बाद विवाद कर रहे दोनों पर शांत हो गया और अपने-अपने घर वापस चले गए।

इस बीच मोहल्ले से कुत्ता को लेकर पुलिस थाने ले आई वहीं संसद के परिजनों को बुलाकर कुत्ता को सौंप दिया. इशाकचक थानाध्यक्ष चंद्रशेखर ने बताया कि इशाकचक मोहल्ले में एक विदेशी कुत्ता को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. कुत्ता मोहल्ले में आवारा घूमते हुए मिला था, कुत्ता देखने में सुंदर था आकर्षण था जिस वजह से उस कुत्ता को रखने को लेकर दो पक्ष आपस में विवाद कर रहे थे।

जब हम लोग वहां पहुंचे जांच पड़ताल किए तो पता चला है यह कुत्ता सांसद राजेश वर्मा का है. उनका कुत्ता दो दिन पहले खो गया था. इसके बाद हम लोगों ने उनके परिजनों को बुलाकर कुत्ता सौंप दिया है.

Share This Article