News PR Live
आवाज जनता की

विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों को पोस्टल वोटिंग सेंटर के जरिये वोटिंग के लिए कैमूर के वेबसाइट पर करें आवेदन

- Sponsored -

- Sponsored -

 

- Sponsored -

- Sponsored -

कैमूर:  निर्वाचन विभाग बिहार पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा बताया गया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाता के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान के उद्देश्य से जैसे- बिजली विभाग, बीएसएनएल, रेलवे, पोस्ट और दूरसंचार, दूरदर्शन, आकाशवाणी, कॉम्फेड और संबंधित दुग्ध सहकारी समितियां और इकाइयां, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, खाद्य निगम भारत, राज्य खाद्य निगम, विमानन, लंबी दूरी की सरकारी सड़क परिवहन निगम, अग्निशमन सेवाएं, यातायात, एम्बुलेंस सेवाएं और मतदान दिवस कवरेज के लिए ईसीआई द्वारा अधिकृत मीडिया व्यक्ति मतदाताओं का पोस्ट वोटिंग सेंटर यानी पीभीसी के माध्यम से मतदान कराए जाने के निमित्त प्रपत्र 12 डी में उनकी इच्छा व सहमति अपेक्षित है। एतदर्थ प्रपत्र 12 डी ऑफिशियल वेबसाइट Kaimu.nic.in के पोर्टल पर अपलोडेड है। उपर्युक्त पोर्टल पर अपलोडेड प्रपत्र 12 डी में अपनी इच्छा व सहमति दिनांक 11 मई 2024 के पूर्व अपने नियंत्री विभाग के माध्यम से पोस्टल बैलट कोषांग को उपलब्ध कराया जा सकता है। ज्ञातव्य हो कि प्रपत्र 12 डी पूर्ण रूप से भरा हुआ एवं पूर्णहस्ताक्षर युक्त इपीक मतदाता पहचान पत्र की हस्ताक्षरित छायाप्रति के साथ होना चाहिए।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.