बिहार में लगातार साइबर अपराध के मामलों में तेजी देखी जा रही है। ताजा मामला सामने आया है पटना से, जहाँ लोन के नाम पर बड़ी ठगी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों को लोन का झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर चुका था।जानकारी के अनुसार, यह गिरोह पहले पर्चे छपवाकर टोल फ्री नंबर के साथ वितरित करता था। जब कोई व्यक्ति उस नंबर पर कॉल करता, तो ये आरोपी खुद को बैंक मैनेजर बताकर भरोसा जीतते थे और फिर चालाकी से बैंक संबंधित जानकारियाँ हासिल कर उनसे ठगी कर लेते थे।
इतना ही नहीं, इस गैंग ने फर्जी एसबीआई योनो वेबसाइट भी बना रखी थी, जहाँ पर पर्सनल लोन देने का दावा किया जाता था। इसके लिए सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दिया जाता था। जो भी व्यक्ति संपर्क करता, उसे व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर उसकी निजी जानकारियां ले ली जाती थीं और फिर अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते थे।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह एक सुनियोजित और सक्रिय साइबर गिरोह है, जिसके खिलाफ पटना साइबर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिरोह के कब्जे से 19 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 15 एटीएम कार्ड और ₹4500 नकद जब्त किया है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह के तार और किन राज्यों या नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।