पटना, 11 जुलाई 2025:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बिहार के 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों को बड़ी सौगात दी। ‘संकल्प’ भवन, 1 अणे मार्ग में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एक क्लिक में ₹1227.27 करोड़ की पेंशन राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पेंशन राशि में बड़ी बढ़ोतरी की गई है, अब तक लाभार्थियों को हर महीने ₹400 मिलते थे, जिसे बढ़ाकर अब ₹1100 प्रतिमाह कर दिया गया है। यह संशोधित दर जून 2025 से प्रभावी मानी जाएगी।—राज्यव्यापी ‘पेंशन उत्सव’ का आयोजनराज्यभर में आज ‘पेंशन उत्सव’ के रूप में यह दिन मनाया गया। बिहार के सभी 38 जिलों में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें जिलों के प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, लाभार्थी और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए।कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती वंदना प्रेयसी ने मुख्यमंत्री को इस योजना की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि 24 जून 2025 को हुई कैबिनेट बैठक में इस पेंशन वृद्धि का निर्णय लिया गया था।—लाभार्थियों ने जताया आभारराज्य के विभिन्न जिलों से जुड़े पेंशनधारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाई और पेंशन राशि में वृद्धि को जीवन में राहत देने वाला कदम बताया।पूर्णिया की रीता देवी ने कहा कि विधवा पेंशन की बढ़ी राशि से अब परिवार का खर्च और बच्चों की पढ़ाई संभव हो पाएगी।बोधगया की मोना देवी ने कहा कि दवाइयों और भोजन में अब पहले से बहुत राहत मिलेगी।भोजपुर की प्रभावती देवी, जिनकी उम्र 80 वर्ष है, ने कहा कि मुख्यमंत्री ने “बेटा बनकर” वृद्धों का फर्ज निभाया है।
नालंदा की पुष्पा कुमारी ने मुख्यमंत्री को ‘गरीबों के लिए वरदान’ बताया और उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं – साइकिल योजना, नल का जल, शौचालय निर्माण, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड – की भी सराहना की।—मुख्यमंत्री ने कहा – विकास और सामाजिक न्याय हमारा संकल्प
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा:- “हमने 2005 से अब तक लगातार समाज के कमजोर वर्गों के लिए काम किया है। महिलाएं, वृद्धजन, दिव्यांगजन और विधवाएं हमारी प्राथमिकता में हैं। अब हर माह 10 तारीख को पेंशन की राशि लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी।”उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में वृद्धजन, दिव्यांगजन और विधवा महिलाएं प्रतिमाह ₹400 पाती थीं, जिसे अब ₹1100 किया गया है।
इस बदलाव से 1.11 करोड़ लाभार्थियों को सीधे फायदा होगा।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमने महिलाओं को पंचायती चुनावों में 50% और सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण देकर सशक्त बनाया है। हम सबके लिए एक समान विकास कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।—उपस्थित रहे कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधिकार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के प्रभारी मंत्री, डीएम, जनप्रतिनिधि और लाभार्थीगण जुड़े हुए थे।