बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘पहला तू दूजा तू’ में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ उनके एक खास ‘फिंगर डांस स्टेप’ ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है।
हालांकि, गाना आते ही अजय देवगन को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। यूज़र्स ने उनके डांस स्टेप को लेकर मजेदार मीम्स की बाढ़ ला दी। इसी ट्रोलिंग को लेकर अजय ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में खुलकर बात की।
“मेरे लिए आसान नहीं था ये स्टेप” – अजय देवगन
जब उनसे ‘पहला तू दूजा तू’ के वायरल फिंगर स्टेप को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,
“आप लोग तो मेरा मजाक उड़ाते हो, लेकिन यकीन मानिए, मेरे लिए यह स्टेप करना आसान नहीं था। फिर भी मैंने किया, अब आप लोग उसका शुक्रिया अदा करें।”
मीम्स पर दी मजेदार प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स को लेकर जब अजय से पूछा गया तो उन्होंने भी बड़ी सहजता से जवाब दिया –
“मुझे लगता है कि जो मीम्स बन रहे हैं, वो काफी मजेदार हैं। असल में यही हमारा मकसद था – लोगों का ध्यान खींचना और उन्हें एंटरटेन करना। अगर लोगों को कुछ चीज़ पसंद आती है और वो वायरल होती है, तो हमें खुशी ही होती है।”
फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी पहली बार साथ नजर आने वाली है। ट्रेलर और गानों को मिल रही प्रतिक्रिया से यह साफ है कि फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्साह काफी है, भले ही फिंगर स्टेप पर मीम्स बन रहे हों, अजय देवगन इसे भी एक पॉजिटिव पब्लिसिटी मान रहे हैं।