पटना: बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “अमृत भारत एक्सप्रेस” के तहत राज्य को जल्द ही दो नई सुपरफास्ट ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है। इस योजना का मकसद यात्रियों को तेज, आधुनिक और आरामदायक रेल यात्रा का अनुभव देना है। वर्तमान में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, लेकिन कुछ तकनीकी बाधाओं के कारण परिचालन की घोषणा में थोड़ी देरी हो रही है।
मुजफ्फरपुर वाशिंग पिट बना बड़ी चुनौती
सबसे बड़ी अड़चन मुजफ्फरपुर स्थित वाशिंग पिट को लेकर सामने आई है, जहां अभी तक पूरी तरह से विद्युतीकरण नहीं हो सका है। जबकि अमृत भारत एक्सप्रेस, पुश-पुल तकनीक से संचालित होने वाली ट्रेन है, जिसके लिए यह अनिवार्य है। पिट का संरचनात्मक सुधार तो हो चुका है, लेकिन बिजली कनेक्शन अभी जुड़ना बाकी है। इसी कारण ट्रेनों के परिचालन में विलंब हो रहा है।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, वैकल्पिक मेंटेनेंस व्यवस्था के लिए बरौनी या समस्तीपुर का प्रस्ताव दिया गया है, जहां से दूरी सिर्फ डेढ़ घंटे की है। हालांकि इस पूरे मसले पर रेलवे ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। डीआरएम विवेक भूषण सूद ने इतना जरूर कहा कि,
“जल्द ही वाशिंग पिट का इलेक्ट्रिफिकेशन शुरू होगा और परिचालन से जुड़ी सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी।”
किन रूटों पर चलेगी नई ट्रेन?
पूर्व मध्य रेलवे को मुजफ्फरपुर-हावड़ा और मुजफ्फरपुर-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव मिल चुका है। सूत्रों के अनुसार, रेलवे मंडल ने इन दोनों रूटों के लिए पूरी योजना तैयार कर ली है और अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत तक आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
फिलहाल बिहार में दो ट्रेनें
इस समय बिहार में दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है:
- सहरसा से एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनस)
- दरभंगा से आनंद विहार होते हुए अयोध्या
तीसरी और चौथी ट्रेन की तैयारी के साथ बिहार रेलवे के नक्शे पर अब और भी तेज रफ्तार और आधुनिक सुविधाओं वाली ट्रेनें जुड़ने जा रही हैं।