भागलपुर भागलपुर में छात्र जदयू की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता के दौरान छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष गोलू मंडल ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया जिला अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्र वास्तव में परीक्षा में अनुपस्थित रहा हो, तो उसे अनुपस्थित दिखाना समझ में आता है। लेकिन जब एडमिट कार्ड पर एग्जामिनर का सिग्नेचर मौजूद है और छात्र परीक्षा में शामिल हुआ है, तब ऐसे छात्रों को एब्सेंट कैसे घोषित कर दिया गया?
उन्होंने सवाल किया कि आखिर किस परिस्थिति में ऐसे छात्र-छात्राओं को गैरहाजिर बताया गया, जबकि वे परीक्षा में उपस्थित थे। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे छात्र बीते दो महीने से लगातार विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन अब तक अपनी गलती सुधारने को तैयार नहीं है। छात्र नेता ने कहा कि राज्य सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए लगातार काम कर रही है, लेकिन विश्वविद्यालय के प्राचार्य और परीक्षा विभाग की लापरवाही के कारण छात्रों को मानसिक तनाव और शैक्षणिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जो छात्र इंटरनल एग्जाम में फेल हुए हैं, उन्हें एक्सटर्नल में भी फेल क्यों किया गया। उन्होंने NEP को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि आगे से इस प्रकार की गलती न हो, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन लिखित में आश्वासन दे।
छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि छात्रों के भविष्य के साथ ऐसा खिलवाड़ जारी रहा, तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगे। वहीं छात्रा कोमल ने बताया कि वह एग्जाम में प्रजेंट थी लेकिन उन्हें एब्सेंट दिखाया जा रहा है पिछले दो 2 महीने से विश्वविद्यालय और कॉलेज का चक्कर काट रही है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.