खेत पर सिंचाई कर रहे युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गो/ली, मायागंज अस्पताल में भर्ती

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक गांव में खेत पर सिंचाई कर रहे एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घायल युवक की पहचान पन्नुचक निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है।घटना को लेकर घायल की सास रंजू देवी ने बताया कि उनका दामाद राजेश खेत में सिंचाई करने गया था उसी दौरान किसी अज्ञात अपराधी ने आकर उसे गोली मार दी।

उन्होंने बताया कि राजेश का किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था और न ही गोली मारने वाले की पहचान हो सकी है।घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल राजेश को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

Share This Article