भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक गांव में खेत पर सिंचाई कर रहे एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घायल युवक की पहचान पन्नुचक निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है।घटना को लेकर घायल की सास रंजू देवी ने बताया कि उनका दामाद राजेश खेत में सिंचाई करने गया था उसी दौरान किसी अज्ञात अपराधी ने आकर उसे गोली मार दी।
उन्होंने बताया कि राजेश का किसी से कोई पुराना विवाद नहीं था और न ही गोली मारने वाले की पहचान हो सकी है।घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल राजेश को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.