भागलपुर श्रावणी मेला में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है सुल्तानगंज में गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवड़िया पथ तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं एसएसपी हृदयकान्त लगातार कांवड़ियों की सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे है भागलपुर के एसएसपी हृदयकान्त कांवड़िया पथ का औचक निरीक्षण करने पहुँच गए भागलपुर बाँका बॉर्डर धांधी बेलारी में एसएसपी ने कंट्रोल रूम, अस्थायी थाना और मेडिकल कैम्प का टेंट सिटी का निरीक्षण किया.
उन्होंने पुलिसकर्मियों को 24 घण्टे अलर्ट रहने का निर्देश दिया है
बता दें जगह कांवडियों की सुरक्षा को लेकर जगह अस्थायी थाना बनाया गया है 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे से कांवड़ियों की निगरानी हो रही है घाटों पर श्रद्धालुओं के साथ लूट चोरी की घटना न हो इसके लिए घाटों पर पुलिस बलों की तैनाती है। 15 मजिस्ट्रेट मेला क्षेत्र में तैनात हैं अश्वारोही दस्ता को कांवड़िया पथ की निगरानी गश्ती के लिए रखा गया है कांवड़ियों की सुरक्षा में परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन मुस्तैद नजर आ रही है.