पटना में हथियार बरामदगी की बड़ी कार्रवाई, दो स्कॉर्पियो और दर्जनों कारतूस मिले, आरोपी फरार

Jyoti Sinha

पटना: राजधानी पटना की खुशरूपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। लोदीपुर गांव में एक घर पर की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। हालांकि, कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया।

मामला हैबतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद कामरान के घर से जुड़ा है। पुलिस ने उनके आवास से तीन देसी कट्टा, 114 कारतूस और दो स्कॉर्पियो वाहन जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार, बरामद वाहनों में से एक स्कॉर्पियो चोरी की बताई जा रही है।

खुशरूपुर थाना प्रभारी मंजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने जब छापेमारी की, तब तक मोहम्मद कामरान फरार हो चुका था। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने मामले की तफ्तीश तेज कर दी है।

बरामद हथियार और वाहन से साफ है कि मामला गंभीर है और इसके तार किसी संगठित अपराध से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियारों की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसका इस्तेमाल किन उद्देश्यों के लिए किया जाना था।

पटना पुलिस की इस कार्रवाई को अवैध हथियारों और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Share This Article