रोहतास: कैमूर पर्वत श्रृंखला पर लगातार हो रही भारी बारिश के चलते तिलौथू प्रखंड स्थित प्रसिद्ध तुतला भवानी वॉटरफॉल उफान पर है। झरने में जलप्रवाह इतना तेज़ और खतरनाक हो गया है कि प्रशासन और वन विभाग को सुरक्षा के मद्देनज़र वॉटरफॉल के आस-पास आम लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना पड़ा है।
खतरनाक बहाव, झरने के पास जाना जोखिम भरा
तेज़ बारिश के चलते जलप्रपात की धारा बेहद तेज़ हो गई है। तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि झरना अब विकराल रूप ले चुका है, जहां पानी बड़ी तेजी से नीचे गिर रहा है। पिछले वर्षों की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, जब पर्यटक पानी के बीच फंस गए थे, प्रशासन ने पहले से ही एहतियातन कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
पर्यटकों को लौटाया जा रहा, मंदिर समिति भी अलर्ट
स्थानीय मंदिर कमेटी के सदस्य व स्वयंसेवक वॉटरफॉल की ओर आने वाले पर्यटकों को समझाकर वापस भेज रहे हैं ताकि कोई दुर्घटना न हो। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए वॉटरफॉल के प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग की गई है और निगरानी बढ़ा दी गई है।
प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जब तक मौसम सामान्य नहीं होता और जलप्रवाह नियंत्रित नहीं हो जाता, तब तक वॉटरफॉल क्षेत्र को आम लोगों के लिए बंद रखा जाएगा। ज़िला प्रशासन भी पूरी स्थिति पर नज़र रखे हुए है और मौके पर तैनात टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
बारिश थमने पर ही खुलेगा मार्ग
विशेषज्ञों के अनुसार, जब तक भारी बारिश का सिलसिला थमता नहीं और बहाव सामान्य नहीं होता, तब तक क्षेत्र में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। पर्यटकों को अपील की गई है कि वे अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।