बिजली बिल से राहत: बिहार में हर महीने 125 यूनिट फ्री, 90% परिवारों को फायदा

Jyoti Sinha


बिहार की आम जनता को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है। यह फैसला शुक्रवार को आयोजित राज्य कैबिनेट बैठक में लिया गया, जिससे करीब 1.68 करोड़ परिवार सीधे लाभान्वित होंगे।

ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने इस ऐतिहासिक फैसले की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इससे राज्य के करीब 90% घरेलू बिजली उपभोक्ता लाभान्वित होंगे और फिक्स चार्ज भी माफ रहेगा।


जुलाई की बिजली मुफ्त – स्मार्ट मीटर वालों को मिलेगा क्रेडिट

ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह के अनुसार, जुलाई माह की बिजली खपत का भुगतान उपभोक्ताओं को नहीं करना होगा। जिनके पास स्मार्ट प्रीपेड मीटर हैं, उनके खातों में 125 यूनिट की राशि स्वचालित रूप से जोड़ दी जाएगी।


संख्या में राहत की तस्वीर

  • राज्य में कुल घरेलू कनेक्शन: 1.86 करोड़
  • मुफ्त बिजली का लाभ पाने वाले: 1.68 करोड़
  • वंचित उपभोक्ता: करीब 18.66 लाख (जिन्हें खपत और फिक्स चार्ज देना होगा)

ध्यान रहे, एक ही फ्लैट में दो कनेक्शन अवैध माने जाएंगे और इस पर कार्रवाई की जा सकती है।


शहरी और ग्रामीण बिल का उदाहरण (फ्री यूनिट के बाद)

शहरी उपभोक्ता (325 यूनिट खपत):

  • 125 यूनिट मुफ्त
  • अगली 100 यूनिट × ₹4.12 = ₹412
  • शेष 100 यूनिट × ₹5.52 = ₹552
  • फिक्स चार्ज = ₹160
  • कुल बिल = ₹1124

ग्रामीण उपभोक्ता (325 यूनिट खपत):

  • 125 यूनिट मुफ्त
  • 200 यूनिट × ₹2.45 = ₹490
  • फिक्स चार्ज = ₹80
  • कुल बिल = ₹570

सोलर एनर्जी को लेकर भी बड़ा ऐलान

प्रत्यय अमृत ने बताया कि कुटीर ज्योति योजना के तहत राज्य के 58.79 लाख गरीब घरों में ग्रिड से जुड़े 1.1 किलोवाट के सोलर सिस्टम मुफ्त लगाए जाएंगे। इसके अलावा, सामान्य उपभोक्ताओं को केंद्र और राज्य की संयुक्त सब्सिडी भी मिलेगी, जिससे सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।

Share This Article