पटना में पारस अस्पताल में हुई हत्या की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इस मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है।पटना पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार, पारस अस्पताल में हुई वारदात के दौरान सुरक्षा में चूक बरतने के आरोप में शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एक दरोगा, दो एएसआई और दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।पिछले चार दिनों में वरीय अधिकारियों द्वारा किए गए क्षेत्रीय निरीक्षण में कई पुलिसकर्मी ड्यूटी के प्रति उदासीन पाए गए, जिसके बाद इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।इसके अतिरिक्त, गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कारगिल चौक पर गश्ती के दौरान अनुपस्थित पाए जाने के कारण एक दरोगा को निलंबित किया गया है।
वहीं सचिवालय थाना के चितकोहरा गोलंबर और गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्रा होटल के सामने तैनात एएसआई स्तर के दो पुलिसकर्मियों को सतर्कता में कमी और अनुशासनहीनता के चलते निलंबन का सामना करना पड़ा है।पटना पुलिस अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्ती, वाहन चेकिंग और रोको-टोको अभियान को और अधिक प्रभावी बना रही है। वरीय अधिकारी लगातार विभिन्न चेकिंग प्वाइंट्स की निगरानी कर रहे हैं और किसी भी तरह की लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।यह कदम स्पष्ट संकेत है कि लापरवाह और ड्यूटी से चूक करने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।