बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट मुफ्त बिजली की ऐतिहासिक घोषणा पर JDU के कार्यकर्ताओं ने किया धन्यवाद

Jyoti Sinha

भागलपुर,बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की जनता को बड़ी राहत देते हुए बिजली उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट बिजली निशुल्क देने की ऐतिहासिक घोषणा की है. यह फैसला राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर व मध्यमवर्गीय जनता को प्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाएगा, साथ ही यह निर्णय बिहार को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक अहम कदम सिद्ध होगा।इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए जनता दल यूनाइटेड, भागलपुर के जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करने हेतु एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है .

इस प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस जनकल्याणकारी पहल को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुँचाना और इसके प्रति जन जागरूकता फैलाना है इस अवसर पर श्री विपिन बिहारी सिंह जी पत्रकारों को इस योजना की विशेषताओं, इससे जुड़ी संभावनाओं और जनता को होने वाले लाभों के विषय में विस्तार से जानकारी देंगे। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि आने वाले समय में पार्टी स्तर पर जनता के बीच जाकर इस योजना को कैसे प्रचारित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें.

Share This Article