भागलपुर बांका जिले में हो रही लगातार बारिश का असर अब पड़ोसी जिले भागलपुर में भी साफ तौर पर नजर आने लगा है। चानन नदी में पानी बढ़ने के बाद अब जगदीशपुर प्रखंड की खलखलिया नदी भी उफान पर है।नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के कारण जगदीशपुर प्रखंड के कई गांवों में पानी प्रवेश कर गया है।
इससे ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि जलस्तर इसी तरह से बढ़ता रहा तो खेतों में लगे धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी। अभी धान बोने का समय चल रहा है लेकिन खेतों में पानी भरने से खेती में बाधा उत्पन्न हो रही है