भागलपुर सुल्तानगंज*सावन के दुसरे सोमवारी को लेकर रविवार को रिमझिम बारिश में भी लाखों कांवरिया ने अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा में लगाई डुबकी.
आपको बताते चलें कि देर-रात से ही अजगैबीनाथ धाम में मुसलाधार बारिश होने पर लाखों कांवरिया एवं डाक बम ने अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर गंगा जल लेकर स्थानीय पंडितों के द्वारा गंगा जल को संकल्प कराते हुए बाबा भोलेनाथ के भक्ति में लीन होकर हल हर महादेव बोल बम के जयकारे के साथ अजगैबीनाथ धाम से पैदल व वाहन से देवघर स्थित बैधनाथ धाम के लिए रवाना हुए इस को लेकर अजगैबीनाथ मंदिर, गंगा घाट, कांवरिया पथ तक जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे नगर परिषद सुल्तानगंज के भी द्वारा गंगा घाट से लेकर पुरे शहर में साफ सफाई चलाई जा रही है.