गंगा का जल स्तर बढ़ा ,भागलपुर के कई इलाकों एवं कहलगावं अनुमंडल के कई गावों का अस्तित्व खतरे मे

Jyoti Sinha

भागलपुर मे गंगा उफान पर है लगातर गंगा के जल स्तर मे वृद्धि हो रही है आपको बतादेँ की भागलपुर शहर के निचले इलाकों मे कभी भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर सकता है वहीँ कहलगावं अनुमंडल के कई गावों मे गंगा कहर बरपा सकती है.

इसको लेकर बीजेपी नेता सह भागलपुर विधानसभा के भावी उम्मीदवार दिलीप मिश्रा ने कहा की फरक्का बराज का निर्माण होने से बाढ़ की समस्या से बिहार के लोग हर साल जूझते है जिसके कारण क्षेत्र मे ऐसा आर्थिक बदहाली छाया है की लोग इससे उबर नही पा रहे है बाढ़ आने से यहाँ की आर्थिक स्थिति ख़राब हो जाती है हजारों एकड़ मे लगी फसल बर्बाद हो जाती है.. इस दौरान दिलीप मिश्रा ने सरकार से फरक्का बराज पर पुनः विचार करने की बात कही साथ ही बंगलादेश जल सन्धि को रद्द करने की मांग की.

Share This Article