NEWS PR DESK- पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप, वीडियो ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में पटना (पश्चिम) के पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने आज मीडिया को जानकारी दी।
मामला 22 जुलाई को सामने आया जब पीड़िता के परिवार ने दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़िता को इंस्टाग्राम के माध्यम से एक युवक ने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद उसे एक होटल में बुलाया गया, जहाँ उसका वीडियो बनाया गया और बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया।
जांच में यह भी पाया गया कि अन्य आरोपियों द्वारा पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसके बाद पीड़िता और उसके परिवार से सोना और नकदी की मांग की गई, जिसके तहत उसकी मां के गहने और नगद राशि वसूली गई।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, साथ ही एक सोनार को भी पकड़ा गया है जिसे वह सोना बेचा गया था। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों की उम्र की जांच की जा रही है क्योंकि इसमें कुछ आरोपी नाबालिग भी हो सकते हैं। एक अन्य आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
जिस होटल में यह घटना हुई, वहां नाबालिग को कमरा उपलब्ध कराए जाने की बात भी सामने आई है। इसको लेकर पुलिस होटल प्रबंधन के विरुद्ध भी कार्रवाई की प्रक्रिया में है।
फिलहाल कुल चार लोग पुलिस हिरासत में हैं, जिनमें तीन मुख्य आरोपी और एक सोनार शामिल हैं। मामले की जांच जारी है।