सुल्तानगंज पहुंचा 100 किलो वजनी बजरंगबली कांवर, श्रद्धालुओं के बीच बना आस्था का केंद्र

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर सावन का महीना और शिवभक्तों की आस्था का सैलाब सुल्तानगंज में इन दिनों यही नजारा देखने को मिल रहा है देश के कोने-कोने से कांवरिए बाबा धाम की ओर कूच कर रहे हैं। सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट पर श्रद्धा का ऐसा ही अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब पश्चिम बंगाल से आए शिवभक्तों की टोली 100 किलो वजनी बजरंगबली की आकृति वाला विशाल कांवर लेकर घाट पर पहुंची।

यह कांवर न केवल अपने वजन को लेकर, बल्कि अपनी भव्यता और विशिष्टता के कारण भी श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। करीब 20 लोगों की टीम ने 15 दिनों की कड़ी मेहनत से इस विशेष कांवर को तैयार किया है। कांवर में भगवान हनुमान की प्रतिमा, रंग-बिरंगे सजावटी कपड़े और आकर्षक विद्युत सज्जा ने घाट की रौनक बढ़ा दी है।श्रद्धालुओं का कहना है कि ऐसे कांवर न केवल भक्ति का प्रतीक हैं, बल्कि यह दिखाते हैं कि सच्ची आस्था के आगे कोई भार भारी नहीं होता।सुल्तानगंज में कांवर यात्रा के दौरान इस तरह के विशेष कांवर हर साल श्रद्धा और भक्ति की नई मिसाल पेश करते हैं।

Share This Article