बिहार के मधुबनी जिले के भेजा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक निकाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग ने एक युवक की जान ले ली। घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है, जब महपतिया गांव में शादी की खुशियों के बीच अचानक मातम छा गया।
18 वर्षीय युवक की मौके पर मौत
इस हादसे में महपतिया गांव निवासी 18 वर्षीय इफ्तखार कौशर उर्फ लाला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब मोहम्मद नेहाल नदाफ की बेटी का निकाह चल रहा था। जैसे ही रस्में पूरी हुईं, खुशी के माहौल में कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी, और एक गोली सीधे इफ्तखार के माथे में जा लगी। गोली लगते ही युवक ज़मीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दरभंगा से आई थी बारात
बताया जा रहा है कि बारात दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव से आई थी। शादी का माहौल खुशनुमा था, लेकिन लापरवाही भरी हर्ष फायरिंग ने चंद मिनटों में ही उसे चीख-पुकार में बदल दिया।
पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया
घटना की जानकारी मिलते ही भेजा थाना अध्यक्ष सूरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है और हर्ष फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही है।