भागलपुर में सड़क हादसा: डीएलएड का छात्र गंभीर रूप से घायल, मायागंज में चल रहा इलाज

Jyoti Sinha

भागलपुर बांका जिले के भगवानपुर निवासी डीएलएड के छात्र चंदन कुमार पासवान एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हादसा उस वक्त हुआ जब चंदन अपने दो दोस्तों के साथ किसी कार्यवश पुनसिया की ओर जा रहे थे इसी दौरान कदमा मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक बाइक समेत सड़क पर जा गिरे घटना के तुरंत बाद स्थानीय राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया प्रारंभिक इलाज के बाद चंदन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मायागंज) रेफर कर दिया गया चंदन के चाचा प्रकाश पासवान ने बताया कि वह किसी काम से कदमा मोड़ की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ उन्होंने बताया कि चंदन को सि

र व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं पुलिस ने घटना स्थल से बाइक को जब्त कर लिया है.
वहीं चंदन के दो अन्य साथियों में से एक को मामूली चोटें आई हैं, जिसका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की पहचान के प्रयास में जुटी है

Share This Article