राजस्व ग्राम-वार कैंप की शुरुआत,भूधारियों को ऑन द स्पॉट सहायता और दस्तावेज उपलब्धता
कैमूर। भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा वितरण की प्रक्रिया में तीव्रता लाने के उद्देश्य से आज कैमूर जिला प्रशासन द्वारा एक समन्वित और व्यापक प्रयास प्रारंभ किया गया। जिला पदाधिकारी श्री सुनील कुमार के स्पष्ट निर्देश के आलोक में आज विभिन्न अंचलों में राजस्व ग्राम स्तर पर शिविर (कैंप) आयोजित किए गए, जिसमें भूमि अर्जन से संबंधित दस्तावेजों की ऑन साइट सुविधा, समस्या समाधान, तथा भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाई गई।
वरिष्ठ अधिकारियों की रहेगी सहभागिता
अनुमंडल पदाधिकारी, भभुआ द्वारा चांद, चैनपुर एवं भगवानपुर अंचल में पहुंचकर अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित भूधारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने भूधारियों से आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द अपने भुगतान हेतु आवश्यक दस्तावेज समर्पित करें।
अपर समाहर्ता, कैमूर ने भगवानपुर और रामपुर अंचलों में आयोजित कैंपों का निरीक्षण किया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अपर भू-अर्जन पदाधिकारी ने भी विभिन्न शिविरों का दौरा कर भूधारियों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया।
शिविर की विशेषताएं
इन शिविरों की एक प्रमुख विशेषता यह रही कि भूधारियों को एलपीसी (LPC), अद्यतन लगान रसीद, वंशावली प्रमाण पत्र, परिमार्जन आदेश, जमाबंदी कायम जैसे दस्तावेजों की onsite सुविधा प्रदान की गई, जिससे उन्हें कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रही। सभी कार्य एक ही स्थान पर, एक ही दिन में निष्पादित किए गए।
अपर समाहर्ता ने अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राजस्व अभिलेखों को अद्यतन करने के कार्य को शीघ्रता और प्राथमिकता के साथ निष्पादित करें और संबंधित भूधारियों को भी इसकी जानकारी समय रहते दें।
डोर-टू-डोर संपर्क और शिविर आयोजन, अपर समाहर्ता ने जानकारी दी कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर डोर-टू-डोर जाकर भूधारियों से संपर्क किया जा रहा है ताकि वे भुगतान हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकें। साथ ही, ग्राम स्तर पर आयोजित शिविरों में जो भी दस्तावेजीय कमियाँ या त्रुटियाँ हैं, उन्हें मौके पर ही ठीक कराया जा रहा है।
भूधारियों से अपील
जिला प्रशासन, कैमूर सभी संबंधित भूधारियों से यह अपील करता है कि जिनकी भूमि भारतमाला परियोजना के एलाइनमेंट में आती है, वे शीघ्र अपने संबंधित दस्तावेज तैयार कर शिविर में उपस्थित हों और अपने मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को पूर्ण कराएं।
यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी भूधारी को अनावश्यक कठिनाई न हो और उन्हें समयबद्ध तरीके से उनका वैध मुआवजा प्रदान किया जाए।
सोमवार 28 जुलाई को रामपुर के नरजो एवम् करिगाई में तथा भगवानपुर के
भैरोपुर एवम् ददरा में कैंप लगाए जाएंगे।