पुनौराधाम में भव्य जानकी मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू, 8 अगस्त को होगा शिलान्यास

Jyoti Sinha

सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता सीता की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर निर्माण की प्रक्रिया अब गति पकड़ चुकी है। मंदिर की आधारशिला 8 अगस्त को रखी जाएगी, जिसके साथ ही इस ऐतिहासिक कार्य की शुरुआत हो जाएगी। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे के बाद आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शिलान्यास समारोह में शामिल होने की संभावनाओं को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है।

11 पवित्र नदियों के जल से होगी आधारशिला की स्थापना
मंदिर की नींव 11 पवित्र नदियों के जल से रखी जाएगी, जिनमें गंगा, यमुना, सरस्वती, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, धौलीगंगा, लक्ष्मणा गंगा, कमला और सरयू शामिल हैं। संत स्वामी दिलीप योगीराज तीर्थराज जी महाराज के नेतृत्व में जलयात्रा निकाली गई है, जो 6 अगस्त को सीतामढ़ी पहुंचेगी।

तीन दिवसीय महोत्सव का होगा आयोजन
6 अगस्त को जलाभिषेक और पूजन की विधि पूरी की जाएगी, 7 अगस्त को वैदिक अनुष्ठान, प्रवचन और विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। मुख्य शिलान्यास कार्यक्रम 8 अगस्त को होगा।
महंत कौशल किशोर दास की अध्यक्षता में बिहार के साधु-संतों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि माता जानकी की सखियों—कमला, विमला, दुधमती, गंगा, लक्ष्मणा गंगा, उर्विजा कुंड और गंगाजल—को भी विशेष पूजन में आमंत्रित किया जाएगा।

सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए 883 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जिससे भव्यता का अनुमान लगाया जा सकता है। स्थानीय लोगों में भी इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और संत सम्मेलन
इस भव्य अवसर को तीन दिवसीय महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान भजन संध्या, सांस्कृतिक झांकियां, धार्मिक आयोजनों के साथ मातृशक्ति सम्मान जैसे विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। देशभर से साधु-संत, महात्मा और श्रद्धालु इस अनोखे पल के साक्षी बनेंगे।

Share This Article