बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्यभर के रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए उनके वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी। इस फैसले को राज्य के हजारों कर्मियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी माना जा रहा है.
मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश सचिव विजय यादव ने इसे ऐतिहासिक बताया उन्होंने कहा कि वर्षों से उपेक्षित इन वर्गों के सम्मान और अधिकार की रक्षा के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है वहीं हम पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष सनोज यादव ने मुख्यमंत्री के निर्णय को सराहनीय बताया और कहा कि यह कदम शिक्षा व्यवस्था से जुड़े इन कर्मियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और कार्यक्षमता में भी सुधार होगा.