किसानों के लिए राहत, आम लोगों के लिए मुश्किल: बिहार में बारिश का कहर जारी

Jyoti Sinha

बिहार के कई जिलों में जारी लगातार बारिश ने जहां एक ओर किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है, वहीं आम लोगों के लिए यह बारिश परेशानी का सबब बन गई है। राजधानी पटना समेत राज्य के 21 जिलों में रविवार के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आशंका जताई है कि तेज बारिश के साथ कई जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।शनिवार रात से ही पटना और आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है।

मौसम विभाग की मानें तो राज्य के सभी जिलों में आज बारिश होने की प्रबल संभावना है। खासतौर पर दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर-पश्चिम बिहार के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ वज्रपात हो सकता है।उत्तर बिहार के जिलों में मौसम का मिजाज और भी ज्यादा गंभीर बताया जा रहा है। सुपौल, मधुबनी और दरभंगा में अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है, जबकि किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और समस्तीपुर में भी भारी बारिश की आशंका है।

विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर बिहार की नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।शनिवार को पटना सहित राज्य के 20 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान मधुबनी में सर्वाधिक 53 मिमी वर्षा दर्ज की गई। राजधानी पटना में रविवार सुबह तक लगातार झमाझम बारिश होती रही, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना में अधिकतम तापमान में 3.1 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी गई, और 31 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।राज्य के अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान में गिरावट तो हुई है, लेकिन न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम को लेकर सतर्क रहें और ज़रूरी सावधानियाँ अपनाएं, खासकर वज्रपात और तेज हवाओं के समय घर से बाहर निकलने से बचें।

Share This Article